छत्तीसगढ़ शपथग्रहण से पहले हुआ नक्सलियों का हमला, एक जवान शहीद, एक घायल

By: Shilpa Wed, 13 Dec 2023 2:59:38

छत्तीसगढ़ शपथग्रहण से पहले हुआ नक्सलियों का हमला, एक जवान शहीद, एक घायल

बस्तर। छत्तीसगढ़ में आज शाम 4 बजे भाजपा के नये निर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। एक ओर रायपुर में कड़ी सुरक्षा और हजार पुलिस जवानों की तैनाती के बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हो रही हैं वहीं दूसरी ओर नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया।

नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना इलाके के अमदाई खदान के पास नक्सलियों ने हमला कर दिया। IED विस्फोट के साथ जवानों पर फायरिंग कर दी गई। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। हालांकि, नक्सलियों के हमले में CAF के 9वीं वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शहीद हो गया। वहीं, एक जवान आरक्षक विनय कुमार घायल हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आसपास के इलाके में पुलिस बल और DRG के अलावा ITBP के जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है।

ज्ञातव्य है कि आज 13 दिसम्बर बुधवार की शाम चार बजे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ ग्रहण करने वाले हैं। माना जा रहा है कि रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सीएम और डिप्टी सीएम के साथ कैबिनेट के कुछ और मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

वोटिंग के दिन भी नक्सलियों ने किया था हमला

इससे पहले छत्तीसगढ़ में मतदान के दूसरे चरण के दौरान भी नक्सलियों ने ऐसी ही नापाक हरकत को अंजाम दिया था। धमतरी में CRPF की टीम पर हमला करते हुए उन्होंने एक जवान को घायल कर दिया था। 17 नवंबर को दूसरे चरण में हुई वोटिंग के दौरान CRPF और DRG की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक कई IED बम फेंके थे। हालांकि, इस हमले में हमारे किसी जवान को गंभीर चोट नहीं आई थी। वहीं, सीआरपीएफ की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com